Aatmnirbharta
आत्मनिर्भरता is Oxford Hindi Word Of the Year 2020
हाल ही में ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेज ने आत्मनिर्भरता (Aatmnirbharta) शब्द को साल 2020 का हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर चुना है। इससे पहले साल 2017 में आधार, 2018 में नारी शक्ति और साल 2019 में संविधान को ऑक्सफोर्ड में चुना जा चुका है। इसके सिलेक्शन के लिए बने एक्सपर्ट पैनल ने कहा कि आत्मनिर्भरता शब्द करोड़ों भारतीयों के संघर्ष को दिखाता है।